– इंजीनियरों की टीम हर हफ्ते करेगी काम, महानदी पर बनेगा समन्वय का नया ढांचा
रायपुर/नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारत की प्रमुख नदी, महानदी काे लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को हल करने के लिए शनिवार को नई दिल्ली में एक अहम बैठक हुई। महानदी छत्तीसगढ़ से निकलकर ओडिशा होकर बंगाल की खाड़ी में जाकर मिलती है। बैठक में छत्तीसगढ़ और ओडिशा के मुख्य सचिवों और जल संसाधन विभाग के सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक में दोनों राज्यों ने माना कि यह समस्या बहुत पुरानी और कठिन है, लेकिन लोगों और दोनों राज्यों के भले के लिए इसका समाधान मिल-बैठकर निकालना ही होगा।
इस दाैरान बैठक में यह तय हुआ कि, सितंबर 2025 से दोनों राज्यों की तकनीकी समितियां, जिनमें इंजीनियर और विशेषज्ञ होंगे, हर हफ़्ते बैठक करेंगी। ये समितियां मुख्य मुद्दों को पहचानेंगी और उनका हल निकालने की कोशिश करेंगी। साथ ही, वे यह भी देखेंगी कि कैसे दोनों राज्यों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सकता है।
इसके साथ ही आगामी अक्टूबर, 2025 में दोनों राज्यों के मुख्य सचिव एक और बैठक करेंगे। इसमें बैठक में जल संसाधन सचिव भी शामिल होंगे। अगर सब कुछ ठीक रहा, तो दिसंबर तक दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री भी मुलाकात कर सकते हैं ताकि महानदी जल विवाद का हल ऐसा निकले जो सबके लिए लाभकारी हो।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर यह पहल सफल रही, तो यह न सिर्फ ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल होगी कि बड़े और पुराने विवाद भी आपसी बातचीत और सहयोग से सुलझाए जा सकते हैं।
————————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
Health Tips- शरीर में विटामिन सी की कमी से हो सकती हैं ये परेशानियां, जानिए इनके बारे में
Gym Tips- क्या आप जिम में टाइट कपड़े पहनते है, जान लिजिए इसके नुकसान
भूमि सुधार विभाग की रैंकिंग में चकिया पहले स्थान पर, शेखपुरा और तारापुर भी अव्वल
बनारसी वस्त्र उद्योग को संजीवनी, 200 से अधिक विवादों का निपटारा कर व्यापारियों को 13 करोड़ की वसूली
Animal Tips- क्या आपको पता हैं दुनिया का सबसे समझदार जानवर कौनसा हैं, आइए जानें