हरिद्वार, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । लक्सर क्षेत्र के थाना खानपुर क्षेत्र के गांव रूहालकी में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के एक 17 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक अंशुल कुमार पुत्र मदन लाल, निवासी रूहालकी नाई का काम करता था।
घटना की पुष्टि करते हुए गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक समीप पांडे ने बताया कि गांव रूहालकी से एक युवक द्वारा फांसी लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए परिजनों व अन्य लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कोकिलाबेन अंबानी की अचानक बिगड़ी तबियत, एयरलिफ्ट कर मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में कराया गया भर्ती
व्यापारी की पूर्व पार्टनर ने चाकू मारकर की हत्या
पति ने की मौत की 'भविष्यवाणी', पत्नी ने सच कर दिखाया, साड़ी के पल्लू से घोंट दिया गला, पिता बोले- पता होता तो…
बेटों ने दवा तक न दी, बुज़ुर्ग नहर में कूदा, पति को बचाने 72 साल की पत्नी ने लगाई नहर में छलांग, नहीं बचा सकी
WhatsApp का नया Ask Meta AI फीचर, कैसे करेगा काम?