काठमांडू, 06 अप्रैल . नेपाल सरकार के शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित नए कानून को लेकर देशभर के शिक्षकों ने हड़ताल की घोषणा की है. पिछले तीन दिनों से लगातार काठमांडू में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने रविवार को सरकार की उदासीनता के विरोध में सोमवार से आम हड़ताल करने की घोषणा की है.
धरना-प्रदर्शन के चौथे दिन नेपाल शिक्षक महासंघ ने आज एक बयान में सोमवार से देशव्यापी शिक्षण संस्थानों में हड़ताल की घोषणा करते हुए कहा कि सभी सरकारी तथा निजी विद्यालयों में सोमवार से पठन-पाठन का कार्य नहीं होगा. महासंघ ने नई शिक्षा नीति नहीं लाने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी है. काठमांडू के माहिती घर से लेकर बागेश्वर तक देश भर से आए शिक्षकों ने आज भी प्रदर्शन को जारी रखा.
नेपाल शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष लक्ष्मी किशोर सूबेदी ने देशभर के शिक्षकों से पठन-पाठन का काम छोड़कर इस विरोध प्रदर्शनमें शामिल होने का आह्वान किया है. इसी के चलते हाल ही में दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तर पुस्तिका की जांच भी रोक दी गई है. नेपाल शिक्षक महासंघ की इस आम हड़ताल को देश के निजी तथा सरकारी विद्यालयों के संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है.
—————
/ पंकज दास
You may also like
जब एक गरीब किसान की अचानक बदल गई किस्मत.. रातों-रात बना ट्रेन का मालिक, जानिए पूरा मामला ⁃⁃
ब्रिजर्टन के रोमांटिक बारिश दृश्य की तैयारी पर सिमोन एशले का खुलासा
राजस्थान में जेसीबी चालक द्वारा नवजात पिल्लों को दफन करने की दिल दहला देने वाली घटना
बलरामपुर : सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस जवानों का एक दिवसीय कार्यशाला व रिफ्रेश कोर्स का आयोजन
रायपुर : प्री बीएड एवं प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित