कठुआ 01 मई . जम्मू संभाग से एक गौरवशाली प्रतिनिधिमंडल ने बीते 28-29 अप्रैल 2025 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित “शिक्षक शिक्षा को 2047 की दिशा में परिवर्तित करना” विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन 2025 में भाग लिया. जिसमें कठुआ की शिक्षिका मोनिका खोसला ने भी भाग लिया.
प्रतिनिधियों के दल में नसीम जाविद चैधरी जेकेएएस निदेशक स्कूल शिक्षा जम्मू, डॉ. सत्य भूषण रैना प्रिंसिपल जीएचएसएस चकर भट्टी डोडा, मोनिका खोसला शिक्षिका जीएमएस-सी कठुआ शामिल थे. वहीं राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) द्वारा एचएसएचईसी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन में पूरे उत्तर भारत के शिक्षक और नीति निर्माता एक साथ आए. कार्यक्रम का उद्घाटन हरियाणा के माननीय राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने किया और शिक्षा मंत्री महिपाल डांडा के भाषण के साथ समापन हुआ. मुख्य सत्रों में शिक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिनमें एनईपी 2020 के निर्माताओं में से एक प्रोफेसर सीके सलूजा भी शामिल थे. अपने अनुभव के बारे में बताते हुए कठुआ जिले से शिक्षक प्रतिनिधि मोनिका खोसला ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेना प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक दोनों था. इसने विचारों का आदान-प्रदान करने, नवीन प्रथाओं को समझने और शिक्षक शिक्षा को बदलने के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ खुद को संरेखित करने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान किया. जम्मू की भागीदारी ने शिक्षक प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने और राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूटी के समर्पण को दर्शाया.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
यौवन को बरक़रार तो रक्त में जवानी का अहसास आ जायेगा, ऐसे करे सेवन 〥
IPL 2025 : वैभव के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन और फिर फेल होने के बाद सुनिल गावस्कर ने दी ये चेतावनी
Weight Loss: रात को सोते वक्त ले 1 चम्मच, 15 दिनों में घुटने टेकने लगेगा मोटापा 〥
हस्त मुद्राओं के अद्भुत लाभ: सूर्य मुद्रा के फायदे और विधि
केरल में ट्रांसजेंडर कपल की अनोखी प्रेग्नेंसी की कहानी