रांची, 17 मई . झारखंड में आनेवाले दिनों में गर्मी और सताएगी. राजधानी रांची में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के करीब पहुंच गया है, जबकि पलामू, गढवा सहित कई जिलों में तापमान 41-42 डिग्री हो गया है. प्रचंड गर्मी से पूरा राज्य झुलस रहा है. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई को राज्य के उत्तर- पश्चिमी जिलों को छोड़कर शेष भागों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 40-50 किमी की गति से तेज हवा चल सकती है. इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है.
वहीं 19 और 20 मई को भी राज्यके उत्तर- पश्चिमी जिलों में गर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी की गति से तेज हवा चलने की आशंका व्यक्त की है.
शनिवार को रांची में मौसम साफ रहा. सुबह से ही प्रचंड गर्मी महसूस की गई.
रांची में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री, जमशेदपुर में 38.3, डाल्टेनगंज में 42.6, बोकारो में 37.1 और चाईबासा में तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
चूरू में बिजली कटौती से फूटा जनता का गुस्सा! मोचीवाड़ा क्षेत्र में सड़कों पर उतरे लोग, जेईएन ने जल्द समाधान का दिया भरोसा
आनंदपुर में सांसद और विधायक ने चार नई पीसीसी सड़कों की आधारशिला रखी
ट्रंप ने एपल से कहा भारत छोड़ो लेकिन क्या अपने पैर जमा चुकी कंपनी ऐसा कर पायेगी?
इस दिन चित्तौड़गढ़ जिए में निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने तैयारियों पर की समीक्षा
धर्मशाला में ओवरऑल टॉप 10 मैरिट में सरकारी स्कूलों का दबदबा