लटका स्वागत द्वार गिराया, पालिका ने ठेका एजेंसी
को दिया नोटिस
हिसार, 18 अप्रैल . जिले के कस्बा उकलाना
में भूना-चंडीगढ़ रोड से 24सी की ओर जाने वाले रास्ते पर नगरपालिका द्वारा लगभग 10
लाख की लागत से बनवाए जा रहे स्वागत द्वार में बड़ी अनियमितता सामने आने के बाद नगरपालिका
ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया है. यह स्वागत द्वार शैटरिंग खोलते ही अचानक लटक गया
था लेकिन बड़ा हादसा होने से टल गया. शुक्रवार को जेसीबी मशीन की सहायता से इस ढांचे
को गिरा दिया गया.
उधर, स्वागत द्वार इस तरह शैटरिंग खोलते ही लचकने
से नगरपालिका की भी जमकर किरकिरी हो रही है. दो दिनों से लोेग नगरपालिका व अधिकारियों
पर उंगली उठा रहे हैं. इसे देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष सुशील साहू व सचिव संदीप गर्ग
मौके पर पहुंचे और सुरक्षा का जायजा लिया. नगरपालिका प्रशासन ने निर्माण कार्य में
लापरवाही बरतने पर ठेका एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि मामले की पूरी जांच
की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. निर्माण कार्य
में लगी एजेंसी को नोटिस जारी किया गया है. घटना पर स्थानीय नागरिकों ने भी नाराजगी
जताई और सुझाव दिए कि जब इस स्वागत द्वार का दोबारा निर्माण करवाया जाए तो इसकी ऊंचाई
कम से कम 20 फुट की जाए, ताकि मुख्य रोड से इस सड़क की ओर आने वाले बड़े वाहनों को
किसी प्रकार की परेशानी न हो.
नागरिकों का यह भी कहना है कि ईंट-सीमेंट की बजाय
लोहे का स्वागत द्वार बनाया जाए. जिससे एक तो स्थान की बचत होगी और दूसरा इसकी ऊंचाई
और मजबूती दोनों बेहतर हो सकेगी. लोगों का मानना है कि ऐसी निर्माण परियोजनाओं में
स्थानीय जरूरतों और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.
/ राजेश्वर
You may also like
क्या है वियाग्रा? जानिए उस दवा की कहानी जो गलती से बन गई दुनिया की सबसे चर्चित मेडिसिन
राजस्थान सरकार के इस नए फैसले ने MBBS-BDS डॉक्टरों की मौज! 62 साल तक बढ़ी रिटायरमेंट की उम्र, लेकिन इनके लिए हैं 'बुरी खबर'
दिल्ली: मुस्तफ़ाबाद में इमारत ढही, बीजेपी विधायक बोले- 20 की जगह में 100 घर बसेंगे तो हादसे होंगे
जेल में बंद कैदी की मौत,परिजनों ने जेल प्रशासन पर पिटाई कर हत्या करने का लगाया आरोप,हंगामा
कुतुबुद्दीन ऐबक की क्रूरता: हिंदुओं पर अत्याचारों का इतिहास