–हत्या, जानलेवा हमला, आगजनी मामले में मिली सजा व दंड निलम्बित
प्रयागराज, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने शाहगंज जिला जौनपुर में हत्या, जानलेवा हमला, आगजनी मामले में पूर्व सांसद उमाकांत यादव को मिली सजा व दंड पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने यह आदेश सजा के खिलाफ अपील में दाखिल अर्जी को स्वीकार करते हुए दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ तथा न्यायमूर्ति संतोष राय की खंडपीठ ने उमाकांत की अर्जी पर दिया है।
याची ने उच्चतम न्यायालय के नवजोत सिंह सिद्धू केस के फैसले का लाभ उसे भी देने की मांग की जिसमें चुनाव के मद्देनजर सजा व दंड निलम्बित कर दिया गया था। याची का कहना है कि वह भी राजनीतिक व्यक्ति हैं। वह एक बार सांसद व तीन बार विधायक रह चुका है।
सरकारी वकील ने विरोध किया और कहा कि याची पर आरोप गम्भीर है। वह कोई राहत पाने का हकदार नहीं हैं। कोर्ट ने याची की सजा व दंड को निलम्बित रखने का आदेश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
दुकानदार को काटा तो मर गया कुत्ता… हरियाणा में अनोखा मामला, जिसे सुनकर हर कोई हैरान!
BCCI में नई पारी की शुरुआत: राजीव शुक्ला को मिली कमान, बिन्नी हुए बाहर
करीब 25 करोड़ रुपए में बिकी डाॅन ब्रैडमैन की ऐतिहासिक बैगी ग्रीन टोपी, पढ़ें बड़ी खबर
मोबाइल छीनने का प्रयास करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, एक बदमाश घायल
मूसलाधार बारिश से हरिद्वार में लोगों के घरों में घुसा पानी