शिमला, 24 अप्रैल . मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि व बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर रही है. इस वित्त वर्ष के दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार दो हजार करोड़ रुपये व्यय करेगी. मुख्यमंत्री वीरवार को कृषि, बागवानी व अन्य संबद्ध विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि व बागवानी उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका विपणन करने के लिए बेहतरीन व्यवस्था विकसित की जा रही है. इसी दृष्टिकोण के साथ दुग्ध क्षेत्र के विकास के लिए भी सकारात्मक दृष्टिकोण से नवोन्मेषी प्रयास किये जा रहे हैं.
सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में पशुधन का महत्वपूर्ण योगदान है. प्रदेश सरकार द्वारा हिम गंगा योजना को प्रथम चरण में पायलट आधार पर हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में आरम्भ किया गया है. मिल्कफैड द्वारा मंडी, कुल्लू और शिमला जिलों में 120 स्वचालित और 32 डिजिटल दूध संग्रहण इकाइयां स्थापित की गई हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती से उत्पादित हल्दी, गेहूं तथा मक्का के समर्थन मूल्य को इस वित्त वर्ष में क्रमशः 90 रुपये, 60 रुपये तथा 40 रुपये प्रति किलोग्राम करने का निर्णय लिया है. उन्हांेने कहा कि सरकार ने इस वर्ष एक लाख नए किसानों को प्राकृतिक खेती के अंतर्गत लाने का लक्ष्य रखा है तथा प्राकृतिक खेती करने वाले सभी किसानों को हिम परिवार रजिस्टर से जोड़ा जाएगा.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
विराट और पडिक्कल के अर्धशतकों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बनाये 205/5
उत्तर प्रदेश : हीटवेव के चलते प्राथमिक स्कूलों के समय में बदलाव
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों को पालने के लिए 'इतने' पैसों का खेल खेल रहा है पाकिस्तान, रकम पढ़कर छूट जाएंगे पसीने
इस्पात आयात में बड़ी वृद्धि होगी; 2030 तक 300 मिलियन टन स्टील का उत्पादन होगा, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान
शेयर बाजार क्लोजिंग बेल: 7 दिन की तेजी पर ब्रेक, सेंसेक्स 315 अंक गिरा, निफ्टी 24,250 से नीचे