नई दिल्ली, 11 अप्रैल . कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने रोजगार से जुड़ी प्रोत्साहन (ईएलआई) योजना का लाभ युवाओं को नहीं मिल पाने पर केंद्र सरकार की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में इस मद में आवंटित 10 हजार करोड़ रुपये की राशि भी बिना उपयोग के वापस कर दी गई. इस तरह यह योजना बेमानी साबित हो रही है.
राहुल गांधी ने आज एक बयान में कहा कि 2024 के चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे युवाओं को रोजगार देने का वादा करते हुए बहुत धूमधाम से ईएलआई योजना की घोषणा की थी. इस योजना की घोषणा किए हुए लगभग एक साल हो गया है, सरकार ने इसे परिभाषित भी नहीं किया है और इसके लिए आवंटित 10 हजार करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि केवल बड़े कॉरपोरेट्स पर ध्यान केंद्रित करके, निष्पक्ष व्यापार की बजाय कुछ खास व्यापारिक घरानों को बढ़ावा देकर, उत्पादन की बजाय असेंबली को प्राथमिकता देकर और स्वदेशी कौशल की उपेक्षा करके नौकरियां पैदा नहीं की जा सकतीं. करोड़ों नौकरियां पैदा करने का तरीका एमएसएमई में बड़े पैमाने पर निवेश, निष्पक्ष बाजार जहां प्रतिस्पर्धा पनप सके, स्थानीय उत्पादन नेटवर्क के लिए समर्थन और सही कौशल से लैस युवाओं के माध्यम से है.
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अत्यंत जोरशोर के साथ ईएलआई की घोषणा की लेकिन यह 10 हजार करोड़ की योजना कहां गायब हो गई? क्या आपने अपने वादों के साथ हमारे बेरोजगार युवाओं को छोड़ दिया है? उन्होंने कहा कि जब देश में बेरोजगारी चरम पर है और युवा हताश हैं, तब भी सरकार की यह लापरवाही सिर्फ चौंकाने वाली ही नहीं, शर्मनाक भी है.
———-
/ दधिबल यादव
You may also like
खरगोनः एसएफ के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
हरियाणा : निजी अस्पताल के आईसीयू में एयर होस्टेस से यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार
Usher के विवादास्पद व्यवहार पर फैंस का गुस्सा
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल का दिन इन राशियों के लिए साबित हो सकता है बेहद लाभकारी
चीनी के अधिक सेवन से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम