अररिया, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
जिले की घुरना थाना पुलिस ने शनिवार को नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 45 लीटर नेपाली शराब को जप्त किया। तस्कर दो साइकिल से नेपाली शराब को नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किए थे।जैसे ही तस्करों की नजर पुलिस पर पड़ी,शराब और दोनों साइकिल को फेंककर भागकर नेपाल सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर गए।
मामले में पुलिस ने कांड दर्ज करते हुए तस्करों का पता लगाने में जुट गई है।शराब बरामदगी की पुष्टि घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने भी की है।थानाध्यक्ष ने नेपाल के अलग ब्रैंडन के 45 लीटर शराब के साथ दो साइकिल बरामदगी की बात कही।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
श्रीसंत ने सुनाया 'थप्पड़ विवाद' का इमोशनल किस्सा, बेटी ने हरभजन को देख कह दिया था 'हाय नहीं बोलूंगी'
मेष राशिफल 18 अगस्त 2025: आज का दिन लाएगा नई उम्मीदें और मौके!
आंध्र प्रदेश: पाकिस्तान समर्थित सोशल मीडिया ग्रुपों से जुड़ा शख्स गिरफ्तार
आरएसएस ने हमेशा संविधान का सम्मान किया : राम माधव
डीपीएल 2025 : बेनीवाल-खंडेलवाल ने मिलकर चटकाए नौ विकेट, सुपरस्टार्स की 46 रन से जीत