पूर्वी चंपारण,08 अप्रैल .एसएसबी 71 वी वाहिनी व झरौखर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए मंगलवार को इंडो नेपाल बार्डर के पिलर संख्या 356/04 के समीप पीठवा गांव के पास से नेपाली नंबर की पल्सर बाइक की तलाशी के दौरान चार किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवानो ने जब पल्सर सवार को रोका गया तो वह भागने का प्रयास किया लेकिन एसएसबी के जवानों ने उसे पकड़ लिया.शक के आधार जब तलाशी शुरू किया गया तो बाइक के तेल टंकी के नीचे से चार किलो तीन सौ ग्राम नशीली पदार्थ गांजा पाया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान रौतहट जिला के इनरवारी गांव निवासी मुकेश साह पिता महादेव साह के रूप में हुई है.जिसके विरूद्ध झरौखर पुलिस अग्रतर कारवाई में जुटी है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
काजीरंगा नेशनल पार्क में गैंडे के पास गिरने वाली महिला और बच्ची का वीडियो वायरल
बारातियों का अनोखा जज्बा: बारिश में भी नहीं रुका खाना
लखनऊ में नशे में धुत बेटे ने माता-पिता की हत्या की
8वें वेतन आयोग की घोषणा पर कर्मचारियों की उम्मीदें और सरकार का जवाब
Aimee Lou Wood की Saturday Night Live परफॉर्मेंस पर सेलिब्रिटीज का समर्थन