झुंझुनू, 17 मई . राजस्थान में झुंझुनू जिले के सुलताना थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई. यह घटना क्यामसर से महरमपुर मार्ग पर पावर हाउस के पास मोड़ पर हुई जब एक तेज गति से जा रही मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. हादसे में कार सवार एक युवक और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
सुलताना थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कार में एक युवक और एक महिला दो लोग सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अक्षय पुत्र शिवकुमार निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अक्षय किसी निजी कार्य के सिलसिले में झुंझुनू आया था. वहीं कार में सवार दूसरी मृतक महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार महिला की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है. पुलिस ने दोनों शवों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और अज्ञात महिला की पहचान के लिए प्रयास जारी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि क्यामसर के पास घटनास्थल पर सड़क का मोड़ काफी तीखा है. आशंका जताई जा रही है कि तेज गति के कारण कार चालक ने नियंत्रण खो दिया जिसके परिणामस्वरूप यह दुर्घटना हुई. कार के अगले हिस्से की बुरी तरह क्षति से टक्कर की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. सुलताना थाना पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए जाएंगे. पुलिस ने बताया कि अज्ञात महिला की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी के रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
—————
/ रमेश
You may also like
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
Zaid Hamid: हम इलाके के बदमाश हैं, तुर्की को देंगे न्यूक्लियर प्रोटेक्शन... लाल टोपी जैद हामिद ने उगला जहर, निशाने पर भारत
VIDEO: गेंदबाज़ नहीं, इस बार बल्लेबाज़ बुमराह का जलवा, नेट्स में लगाए तूफानी शॉट्स
साइबर ठगी के जरिएपाकिस्तान पहुंचे भारत के 15 करोड़ रूपए! असम STF ने डीग से दबोचा मास्टरमाइंड, देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल
15 जून को नीट-पीजी परीक्षा