अनूपपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री और विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल लाल सिंह के पुत्र अमृतलाल सिंह के आकस्मिक निधन एक अक्टूबर को हो गया था जिसके निधन पर प्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव sunday की दोपहर ग्राम परासी पहुंचकर शोक संतृप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे.
जानकारी अनुसार Chief Minister sunday की दोपहर हेलीकप्ट्र से ग्राम परासी पहुंचेगे, जहां से सीधे आ सकते हैं. विधायक बिसाहूलाल लाल सिंह के घर पहुंचकर परिवार के साथ दुख साझा करेंगे. Chief Minister के आगवन को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्ण तैयारी कर ली हैं. Chief Minister यहां से सीधे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे.
उल्लेखनीय है कि अमृतलाल सिंह का आकस्मिक निधन के बाद अंतिम संस्कार 2 अक्टूबर को ग्राम परासी में संपन्न हुआ था. इसके साथ ही, अन्य सभी अंतिम संस्कार संबंधी कार्यक्रम भी उनके गृह ग्राम पर आयोजित किए गए थे. इससे पहले प्रदेश के उपChief Minister राजेंद्र शुक्ला, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, Madhya Pradesh विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद हिमान्द्रीम सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता परासी पहुंचकर विधायक के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर चुके हैं.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

नौसेना शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिसशिप के लिए भर्ती की घोषणा

अमेरिका की लिंकन यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, कई लोग घायल!

Exclusive Weight Loss Story: 1 साल में 50 किलो वजन घटाकर 19 साल के आदर्श सिंह बने फिटनेस इन्फ्लुएंसर

रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा महंगा, पत्नी बस से` ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास

डिप्रेशन सिस्टम के असर से उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में बरसात, तापमान में गिरावट




