नई दिल्ली, 08 अप्रैल . केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के 6 दिवसीय आधिकारिक यात्रा के पहले चरण में सोमवार देर शाम लंदन पहुंचीं. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया.
वित्त मंत्रालय ने एक्स पोस्ट पर बताया कि वित्त मंत्री सीतारमण 8 से 13 अप्रैल तक यूरोप के छह दिवसीय आधिकारिक दौरे की शुरुआत में लंदन पहुंचीं. उनकी यात्रा में ऑस्ट्रिया भी शामिल है. ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोराईस्वामी ने हीथ्रो हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री का स्वागत किया. सीतारमण मंगलवार को लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (एलएसई) के साथ साझेदारी में लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में एक इन-कन्वर्सेशन सेशन के साथ अपनी ब्रिटेन यात्रा की शुरुआत करेंगी. इसके बाद वह बुधवार को अपनी ब्रिटिश समकक्ष चांसलर रेचल रीव्स के साथ भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता (ईएफडी) के 13वें मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगी.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक 13वां ईएफडी दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मंच हैं. यह निवेश मामलों, वित्तीय सेवाओं, वित्तीय विनियम, यूपीआई अर्ध संबंधों, कराधान मामले और अवैध वित्तीय प्रवाह सहित वित्तीय सहयोग के विभिन्न पहुलओं में स्पष्ट सहभागिता के अवसर को प्रदान करता है.
उल्लेखनीय है कि सीतारमण 6 दिवसीय ब्रिटेन और ऑस्ट्रिया के आधिकारिक दौरे में थिंक टैंक, निवेशक और व्यापार जगत के नेताओं के साथ विचार-विमर्श करेंगी. सीतारमण के इस यात्रा के दौरान कई अहम समझौते भी हो सकते हैं. इसके अलावा नई पहलों की घोषणा और शुभारंभ किए जाने की भी उम्मीद है.
———–
/ प्रजेश शंकर
You may also like
अंबेडकर जयंती पर भाजपा का छत्तीसगढ़ में विशेष कार्यक्रम आज से
मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से के 11 जिलों में आज बारिश-आंधी की संभावना, 16-17 अप्रैल को लू का अलर्ट
IPL 2025: Mumbai Indians Clinch First Win with Dramatic Triple Run-Out, Beat Delhi Capitals by 12 Runs
Benefits of Lucuma: शिलाजीत का भी बाप हैं ये पीले गुदा वाला फल, एक बार के सेवन में ही आ जाएगी 16 घोड़ों की ताकत, बस एक बार कर ले....
मौलाना के पास बार-बार जाती थी महिला, मौलवी से झाड़ फूंक करा कर जेल से अपने पति को चाहती थी छुड़ाना ㆁ