– पुलिस विभाग में शोक की लहर
मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । हलिया थाने में तैनात उप निरीक्षक दयाशंकर यादव का उपचार के दौरान शनिवार सुबह गाजीपुर जिले के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर मिलते ही हलिया थाने सहित पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, दयाशंकर यादव की तैनाती 19 जुलाई 2025 को हलिया थाने पर उप निरीक्षक के पद पर हुई थी। वे 27 अगस्त को पांच दिन के अवकाश पर अपने पैतृक गांव भगीरथपुर, थाना सुहवल (जनपद गाजीपुर) गए थे। शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने तत्काल उन्हें गाजीपुर स्थित मां कवलपति अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे उनका निधन हो गया।
उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के सहकर्मी और अधिकारी गमगीन हो गए। सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की कि शोकाकुल परिवार को इस दुख की घड़ी में धैर्य प्रदान करें।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उप निरीक्षक दयाशंकर यादव अवकाश पर घर गए हुए थे, जहां तबीयत बिगड़ने पर इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
महिला वनडे विश्व कप से पहले भारत ने विशाखापत्तनम में तैयारी शिविर का समापन किया
यमुना नदी में उफान से गाजियाबाद में बाढ़ का खतरा, नोएडा से बागपत तक खतरे का निशान पार, गांवों में अलर्ट जारी
डीबीटी योजना की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 'टीसीए कल्याणी' ने महालेखा नियंत्रक का पदभार संभाला
विमेंस वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी की घोषणा, जानिए किसे मिलेगी कितनी रकम?
WBSSC recruitment: 8477 नॉन टीचिंग पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन