धमतरी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भखारा रोड में कोसमर्रा डेंजर प्वाइंट है, जहां एक ही दिन में दो घटनाएं हुई है. पहली घटना में तीन बाइक आपस में भिड़ंत हो गए, जिसमें चार से अधिक लोग घायल हुए है. वहीं एक बाइक चालक को बचाने कार अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई. हादसा में किसी को चोंटे नहीं आई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भानपुरी निवासी गणेश साहू 50 वर्ष अपनी पत्नी रामेश्वरी साहू 48 वर्ष के साथ उपचार कराने के लिए भखारा अस्पताल जा रहे थे, तभी कोसमर्रा के डेंजर प्वाइंट के पास दो अन्य बाइक आकर आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा में एक बाइक में सवार दो लोगों को चोटें आई है, जबकि दूसरा बाइक में सवार युवकों को किसी तरह चोटें नहीं आई और वे वहां से चले गए. जबकि अस्पताल जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाकर भर्ती किया गया है, जहां उपचार जारी है. इस घटना के कुछ देर बाद एक कार बाइक चालक को बचाने अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई. हादसा में किसी को चाेटें नहीं आई है. बताया जा रहा है कि बुधवार को इसी स्थान पर तरसीवां निवासी विजय कुमार को एक बुलेट चालक ने ठोकर मारकर फरार हो गया. हादसा में विजय को चोटें आई है. उनके उंगली कट गई है. घटना की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात बुलेट चालक को ढूंढ रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

पाकिस्तान में दुबके टाइगर मेमन की संपत्तियां होने जा रहीं नीलाम, जानिए मुंबई में कहां करोड़ों की प्रॉपर्टी

यूपी में कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते तक रहेगा कोहरे का असर, धीरे-धीरे मौसम का बदलेगा मिजाज

घर केˈ बीचों-बीच रख दी जो ये चीज तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार﹒

इस देशˈ में किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम﹒

7 नवंबर 2025 का राशिफल: आज का दिन आपके लिए क्या लाएगा?




