भोपाल, 8 अप्रैल . राजधानी भाेपाल के छाेला थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. युवक का शव मिलने की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे नीचे उतारकर पाेस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार छोला थाना क्षेत्र स्थित उड़िया बस्ती में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मंदिर के पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान अंशु वानखेड़े(20) के रूप में हुई. वह एक होटल में हाउसकीपिंग का काम करता था और अक्सर रात में अपने दोस्तों के घर सोने चला जाता था. सोमवार देर रात भी वह इसी तरह घर से निकला था. मंगलवार तड़के करीब 5 बजे जब मोहल्ले के एक पड़ोसी सूर्य नमस्कार के लिए बाहर निकले, तो उन्होंने मंदिर के पास पेड़ से लटकता हुआ शव देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अंशु के परिजनों और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही छोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया गया है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. छोला थाना पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मोबाइल व कॉल डिटेल्स की जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
मुस्लिम महिला का हलाला पर दर्दनाक अनुभव, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
'केसरी चैप्टर 2' एडवांस बुकिंग: 24 घंटे में टिकटों की बिक्री में 800% तेजी, अक्षय-माधवन देंगे 'जाट' को टक्कर
Honda EM1: नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च
वी. नारायणन बने इसरो के नए प्रमुख, जानें उनकी उपलब्धियां
वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय किशन का निधन, पार्टी नेताओं ने जताया शोक