Next Story
Newszop

टाटा मोटर्स करीब एक हजार अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थाई पदों पर करेगा चयन

Send Push

लखनऊ, 07 अप्रैल . लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकींय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 09 अप्रैल को टाटा मोटर्स लिमिटेड की ओर से कैम्पस ड्राइव का आयोजन होगा. टाटा मोटर्स करीब एक हजार अभ्यर्थियों का अप्रेन्टिसशिप एवं अस्थाई कामगार पदों पर चयन करेगा. कैम्पस ड्राइव के लिए सुबह दस बजे से संस्थान परिसर में अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया है. उक्त जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने दी.

राजकींय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि टाटा मोटर्स के कैम्पस ड्राइव में दोनों महिला एवं पुरुष वर्ग के अभ्यर्थियों को आमंत्रित करते हुए बायोडाटा साथ में लाने के लिए कहा गया है. आई.टी.आई. उत्तीर्ण युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. जिसमें सीधे उद्योग से जुड़ने और अपना भविष्य सुरक्षित करने का अवसर प्राप्त होगा.

काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी एम.ए. खाँ ने बताया कि टाटा मोटर्स लिमिटेड अप्रेन्टिसशिप के साथ-साथ अस्थाई कामगार के रूप में कार्य करने के लिए अभ्यर्थियों के चयन के लिए शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल के साथ तकनीनी ज्ञान आवश्यक है. इसमें इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, पेंटर जनरल, टर्नर, वेल्डर, मैकेनिक डीजल इंजन, ऑटोमोटिव सीएनसी मशीनिंग टेक्नीशियन, सीएनसी प्रोग्रामर कम ऑपरेटर, टेक्नीशियन ऑटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग, मैकेनिक (सेंट्रल एयर कंडीशनिंग प्लांट, इंडस्ट्रियल कूलिंग एंड पैकेज एयर कंडीशनिंग), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस, इलेक्ट्रिक व्हीकल सर्विस लीड टेक्नीशियन, रेफ्रिजरेशन इक्विपमेंट मेंटेनेंस स्पेशलिस्ट, मैकेनिक (डोमेस्टिक, कमर्शियल रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मशीन), मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग, मैकेनिक मैक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोटिव मैक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक पावर इलेक्ट्रॉनिक्स (इनवर्टर, यूपीएस और ड्राइव्स की मेंटेनेंस), वायरमैन कंट्रोल पैनल इलेक्ट्रॉनिक्स तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट व्यवसायों में आई.टी.आई. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.

उन्होंने बताया कि अस्थाई कामगार पद हेतु चयन में उन्हीं व्यवसायों के साथ हाईस्कूल एवं आई.टी.आई. के साथ कम से कम एक वर्ष का अनुभव आवश्यक होगा. इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 32 वर्ष निर्धारित की गई है. चयन प्रक्रिया में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अप्रेन्टिसशिप के अंतर्गत तेरह हजार साठ रूपये मासिक स्टाइपेन्ड तथा अस्थाई कामगार के रूप में चौदह हजार आठ सौ सत्ताईस मासिक वेतन प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त चयनित अभ्यर्थियों को कम्पनी द्वारा कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, पी.एफ., ई.एस.आई.सी. एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now