पानीपत, 7 अप्रैल . पानीपत जिले के सनौली कस्बे में एक तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर ने बीच सड़क पर अचानक कट मारा और गति कम कर दी. जिससे पीछे से आ रही एक इको गाड़ी उसमें जा टकराई. इको गाड़ी के टकराने से इको ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए.
घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मृतक के भाई ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में विकास ने बताया कि वह गांव बडौली, जिला पानीपत का रहने वाला है. वे दो भाई हैं. जिसमें छोटा भाई कर्ण दो बेटियों का पिता था. विकास ने बताया कि दोनों भाईयों ने एक इको गाड़ी किराये पर चलाने के लिए ली हुई है. जिसे उसका भाई कर्ण चलाता था.
छह अप्रैल को कर्ण, राममेहर निवासी इसराना व मंजीत, हंस और राहुल निवासी बतरा कॉलोनी के साथ यूपी के शामली से रामनवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभायात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहा था. जब वे गांव जलालपुर मोड़ से थोड़ा पहले सनौली की ओर पहुंचे तो आगे चल रहे एक ट्रक ने अचानक कट मार दिया और स्पीड भी बिल्कुल कम कर दी. जिससे कर्ण संतुलन खो बैठा और पीछे से ट्रक में जा टकराई.हादसे में इको में सवार चारों लोगों को चोट लगी. सभी को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया. जहां से कर्ण की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे एक निजी अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उसे दूसरे निजी अस्पताल ले जाने को कहा. दूसरे निजी अस्पताल में कुछ देर बाद कर्ण की मौत हो गई. जबकि बाकी तीनों का इलाज चल रहा है. थाना सनौली इंचार्ज ने बताया कि विकास की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ साेमवार काे गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
विमान से आते, आलीशान होटलों में रुकते और ऐसा काम करते कि पुलिस का भी हिल गया दिमाग ⁃⁃
वह समुदाय जहां 90 में गर्भवती हो जाती है महिलाएं, 150 साल जीती है, 60 में भी लगती है 0 की – Pics ⁃⁃
सिर घुमा देने वाला सवाल: सिर्फ ₹5 में पूरे गांव की भूख मिटाने का उपाय क्या है? ⁃⁃
विवादित विषयों पर आधारित भारतीय फिल्में जो बैन हुईं
अविश्वसनीय मगर सच- सिर कटने के बाद भी 18 महीने जिंदा रहा था ये मुर्गा ⁃⁃