उत्तरकाशी, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शुक्रवार को Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद वापस लौट गये है.
बता दें कि कल को गंगोत्री धाम के दर्शन करने दोनों खिलाडियों पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की. उसके बाद गंगोत्री मंदिर में दर्शन के बाद हर्षिल के लिए रवाना हुए. देर शाम उन्होंने पांच अगस्त को धराली तबाही के मंजर देखे. बताया जा रहा है कि Indian क्रिकेट टीम के विकेटकीपर Batsman ऋषभ पंत और आईपीएल की Gujarat टाईटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया ने धराली हर्षिल वैली में आपदा से हुई तबाही को अपने मोबाइल फोन पर भी कैद किया है.
वहीं रावल राजेश सेमवाल ने बताया कि Indian क्रिकेटर ऋषभ पंत राहुल तेवतिया के साथ के वे गंगोत्री धाम पहुंचे. वहां पर उन्होंने विशेष पूजा अर्चना कर तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की. शुक्रवार को दो खिलाड़ी हैलीकॉप्टर से वापस लौटें है.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
आधा वर्ल्ड कप खत्म... अब टीम इंडिया कैसे खेलेगी सेमीफाइनल, सामने है सिर्फ ये एक रास्ता, इन टीमों से खतरा
क्या अमेरिका में पढ़ना फायदे का सौदा है? डिग्री के ROI और जॉब मार्केट ट्रेंड से समझें
दीपावली से पहले चंडीगढ़ के बाजार में खरीदारों की भारी भीड़
राजद-कांग्रेस का मुसलमानों को मुख्यधारा से वंचित रखना एजेंडा रहा: गुलाम अली खटाना
October 18, 2025 rahsifal: सूरज की तरह चमकेगी इन जातकों की किस्मत, ऐसा रहेगा दिन