जयपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 48वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को टाईब्रेकर में 6-4 के अंतर से हराया. निर्धारित समय तक मैच 38-38 से बराबरी पर था.
मैच के दौरान यू मुंबा एक समय 10 अंक पीछे थी, लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया और 10 अंक की लीड भी बना ली. हालांकि जयपुर ने आखिरी पलों में दबाव संभाला और मैच को टाईब्रेकर में ले जाकर जीत दर्ज की.
जयपुर के लिए नितिन धनखड़ ने सुपर-10 प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए, जबकि मुंबा के लिए संदीप ने 14 अंक के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
मैच की शुरुआत जयपुर के वर्चस्व में रही. छह मिनट में ही टीम ने आलआउट लेकर 9-1 की लीड बनाई. इसके बाद मुंबा ने अंक लेने की कोशिश की और 10 मिनट बाद स्कोर 5-12 कर दिया. हाफटाइम तक मुकाबला कड़ा रहा और मुंबा एक अंक की बढ़त के साथ पहुंचे, लेकिन जयपुर ने लगातार सुपर टैकल और रेड के दम पर मैच बराबरी पर ला दिया.
टाईब्रेकर में जयपुर ने बेहतरीन रणनीति अपनाते हुए यू मुंबा को अपनी लीड में ढेर किया और इस सीजन में मुंबा की टाईब्रेकर में दूसरी हार सुनिश्चित की.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
शेयर बाजार गिरा, लेकिन इन 4 पेनी स्टॉक्स ने कर दिया कमाल! 5 रुपए से कम कीमत वाले शेयर आज 15% तक चढ़े
शेख हसीना को शरण देने से भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव - UNGA में मोहम्मद यूनुस ओक़ को ज़हर
ट्रंप-मोदी की मुलाकात होगी...भारत से रिश्तों पर अमेरिका का बड़ा बयान, कश्मीर पर मध्यस्थता से इनकार कर पाकिस्तान को झटका
राज्य के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से जुटी भजनलाल सरकार: पीएम मोदी
आधार कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका! WhatsApp पर बस एक मैसेज और PDF आपके पास!