जींद, 29 अप्रैल . गांव धरौदी में सोमवार देर रात को शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगने से करियाना, स्टेशनरी सामान जल कर राख हो गया. फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया. मंगलवार को काफी संख्या में आसपास के दुकानदार व लोग दुकान पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया.
गांव धरौदी निवासी बलबीर ने मकान के साथ करियाना, स्टेशनरी की दुकान खोली हुई है. सोमवार रात दुकान में आग भड़क उठी, जिसने कुछ ही क्षण में विकराल रूप धारण कर लिया. घटना का उस समय पता चला जब राहगीरों ने दुकान से आग की लपटें उठती देखीं. लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग फैलती चली गई. घटना की सूचना पाकर फायर बिगे्रड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान मे रखा करियाना सामान, स्टेशनरी जलकर राख हो चुकी थी. दुकान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मंगलवार को जानकारी देते हुए दुकानदार बलबीर ने बताया कि शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है. घटना मे उसे लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
इरफान खान की 5वीं पुण्यतिथि पर शूजित सरकार का भावुक श्रद्धांजलि
पहलगाम: हमले के वक़्त बैसरन में सुरक्षा के इंतज़ाम कैसे थे?
संसद का विशेष सत्र बुलाने में कोई दिक्कत नहीं, यह अच्छी बात है : तेजस्वी यादव
पेरिस पदक विजेता स्वप्निल, एशियाई खेलों की चैंपियन पलक, म्यूनिख राइफल/पिस्टल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल
29 अप्रैल से शुक्र का कन्या राशि में गोचर, इन राशियों के जीवन में होगी खुशियों की बरसात