New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran). Indian रेलवे ने माता वैष्णो देवी कटरा–श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग और स्टॉपेज में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. अब यह हाई-स्पीड ट्रेन 29 अक्टूबर 2025 से रियासी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रुकेगी. इससे पहले यह ट्रेन केवल बानिहाल स्टेशन पर ही रुकती थी.
उत्तरी रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में यात्रियों की बढ़ती मांग और पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. रियासी स्टेशन का यह नया स्टॉप वैष्णो देवी मंदिर और विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज के निकट होने के कारण जोड़ा गया है.
ट्रेन की टाइमिंग और स्टॉपेज विवरण
ट्रेन नंबर 26401 कटरा–श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 8:10 बजे माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से रवाना होती है और 11:08 बजे श्रीनगर पहुंचती है. वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 26402 श्रीनगर–कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 2:00 बजे श्रीनगर से चलती है और शाम 4:58 बजे कटरा पहुंचती है.
यह ट्रेन कुल 191 किलोमीटर की दूरी लगभग 2 घंटे 58 मिनट में तय करती है. इस बदलाव का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और रियासी जिले में धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वंदे भारत एक्सप्रेस को 6 जून 2025 को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. तब से यह ट्रेन जम्मू-कश्मीर के यात्रियों और श्रद्धालुओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी है.
You may also like

Bihar: छठ पूजा के बाद बिहार में एक्टिव होंगे राहुल गांधी और प्रियंका, खरगे भी कसेंगे कमर,कांग्रेस ने बनाया चुनाव प्रचार का खास प्लान

Indian Maritime Sector: कच्चे तेल से लेकर कोयला तक... भारत की अर्थव्यवस्था का भार उठा रहा समुद्र, 95% व्यापार इसी रास्ते से

पति से अनबन की खबरों पर युविका चौधरी बोलीं, बुरी नजर लग गई थी रिश्ते को

दूध से 10 गुना ज्यादा कैल्शियम वाली केल: पत्तेदार गोभी जो सेहत का खजाना है

प्रदीप कुमार: 17 साल की उम्र में लिया एक्टर बनने का फैसला, मधुबाला और मीना कुमारी संग दी कई हिट फिल्में





