लगातार बारिश से बाजरे की बुवाई में देरी, किसानों की चिंता बढ़ी
औरैया, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद के बीहड़ क्षेत्र में लगातार हो रही झमाझम बारिश से एक ओर लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं, वहीं किसानों की परेशानी भी बढ़ गई है। जुताई न हो पाने से बाजरे की बुवाई में देरी हो रही है, जिससे किसान बेहद चिंतित और बेचैन नजर आ रहे हैं।
जूहीखा निवासी किसान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हाल की भीषण बाढ़ से बाजरे, उड़द और कुम्हेड़े की बोई हुई फसलें पानी में डूबकर पूरी तरह नष्ट हो गईं। बाढ़ कम होने के बाद भी लगातार बारिश जारी रहने के कारण खेतों में दोबारा जुताई और बुवाई संभव नहीं हो पा रही है। परिणामस्वरूप बाजरे की बुवाई का समय निकलता जा रहा है।
किसानों का कहना है कि यदि जल्द मौसम में सुधार नहीं हुआ और बुवाई का कार्य शुरू नहीं हो पाया, तो इस क्षेत्र में बाजरे का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होगा। इससे न केवल अनाज की कमी होगी, बल्कि किसानों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा।
कुछ किसानों ने आशंका जताई है कि यदि बुवाई का समय पूरी तरह निकल गया, तो उन्हें पूरे सीजन खाली खेत छोड़ने पड़ सकते हैं, जिससे आजीविका पर गंभीर संकट आ जाएगा। वहीं, सरकार को भी खाद्यान्न उत्पादन में कमी के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
किसानों ने प्रशासन और कृषि विभाग से अपील की है कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपाय तेज किए जाएं और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक फसलों के लिए बीज और तकनीकी सहायता मुहैया कराई जाए, ताकि इस आपदा के बीच उनकी मेहनत और उम्मीद बचाई जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
भारतीय रेलवे 6,115 रेलवे स्टेशनों पर दे रहा मुफ्त वाई-फाई सेवा : अश्विनी वैष्णव
परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा
शीत्सांग के सीमावर्ती गांवों में इंटरनेट सेवा उपलब्ध
एशिया कप 2025 में भारतीय टीम को खलेगी इन तीन दिग्गजों की कमी
13 August 2025 rashifal: इन जातकों के लिए निवेश के हिसाब से शुभ साबित होगा दिन