भोपाल, 9 अप्रैल . पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि पंच, सरपंच वो कड़ी है जो हमें सामर्थ्य देगा और हमारे सामर्थ्य से राज्य और देश शक्तिशाली बनेगा. लोकतंत्र में चुनी हुई व्यवस्था ही सबसे ऊपर होती है. त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था में अधिकारों और कर्त्तव्यों का सामंजस्य आवश्यक है. पंचायत पदाधिकारी संवाद, समन्वय और संपर्क का उपयोग कर बेहतर कार्य करें. उन्होंने कहा कि केवल निर्माण कार्य करना ही पंचायत का काम नहीं है. हमें लोगों की विचार प्रणाली को भी बदलना होगा.
मंत्री पटेल बुधवार को भिंड के कम्युनिटी हॉल मेला ग्राउण्ड में आयोजित पंच, सरपंच सम्मेलन उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जैसे आप सभी अपना परिवार चलाते हैं, अगर उसी प्रकार अपनी पंचायत को चलाएंगे तो विकास जरूर होगा. कार्यक्रम में विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं पंच, सरपंच उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
काजोल पैप्स पर भड़कीं! अनन्या पांडे संग बातचीत रोककर चिल्लाईं, चुप मारकर खड़ी हो गईं 'केसरी चैप्टर 2' एक्ट्रेस
लड़कियां भाव नहीं दे रहीं तो लड़के जान लें ये ट्रिक, चेहरा देख पहली नजर में ही दे बैठेंगी दिल
Google Expands Gemini Live Camera and Screen Sharing to All Android Users
राजस्थान में प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात पर विवाद, पंचायत ने किया फैसला
खर्च करने वाले या बचत करने वाले: कौन है ज्यादा खुश?