Next Story
Newszop

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बनी औरंगज़ेब की पेंटिंग पर हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोती

Send Push

गाजियाबाद, 18 अप्रैल . नगर के पुराने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर दीवार पर बनाई गई मुगल बादशाह औरंगजेब की पेंटिंग

काे लेकर शुक्रवार को हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और पेंटिंग पर कालिख पोत दी. संगठन के कार्यकर्ताओं स्टेशन पर औरंगजेब के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

इस संबंध में संगठन हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने कहा कि औरंगज़ेब एक क्रूर बादशाह था. उसने भारत में अनेक मंदिरों को तुड़वाया था. इसलिए भारत में औरंगजेब की कब्र या कोई चित्र का क्या काम. उनका संगठन इन्हें नहीं रहने देगा. दरअसल, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म नम्बर 4 पर औरंगजेब की पेंटिंग बनाई गई थी. इसे हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता भड़क गए और इसे हटाने की मांग करने लगे. आज हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर पेंटिंग पर कालिख पाेत दी. इस घटना का और हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि रेलवे स्टेशन पर औरंगज़ेब की पेंटिंग का स्टेशन बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है. औरंगज़ेब ने देश के मंदिरों को लूटा और हिन्दू समुदाय पर जुल्म ढाए.वायरल वीडियो में कुछ युवा हाथ में भगवा झंडा लहराते हुए स्टेशन पर पहुंचे और पेंटिंग पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं. दीवार पर लाल रंग से हिन्दू रक्षा दल लिखा लिख दिया. बताया जा रहा कि हंगामा की सूचना पर जीआरपी के जवान वहां पहुंचे तब कार्यकर्ता वहां से चले गए.

—————

/ फरमान अली

Loving Newspoint? Download the app now