बलरामपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बलरामपुर जिले के कुसमी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. यह घटना घरेलू विवादों की गंभीरता और परिवार में हिंसा के खतरों को उजागर करती है.
मामला 22 अक्टूबर की रात का है, जब आरोपित राकेश राम और उनके पिता पतेश्वर राम के बीच घरेलू बात को लेकर झगड़ा हुआ. गुस्से में आरोपित ने हाथ, मुक्का और घर में रखे डंडे से अपने पिता पर हमला किया. इस दौरान घर में मौजूद अन्य सदस्य, खासकर आरोपित की मां झालों बाई, को भी चोटें आईं. घटना के बाद झालों बाई डर के कारण मृतक पतेश्वर राम का ईलाज नहीं करवा सकीं. 23 से 24 अक्टूबर की दरमियानी रात में पतेश्वर राम की अंदरूनी चोटों के कारण मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपित की तलाश शुरू की.
आज Saturday को पुलिस ने आरोपित राकेश राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की. आरोपित ने हत्या की घटना स्वीकार की. इसके बाद पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा.
उल्लेखनीय है कि, यह घटना घरेलू विवादों में हिंसा के खतरों को उजागर करती है. पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने आरोपित को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया और न्याय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण कदम उठाया. यह मामला समाज को चेतावनी देता है कि घरेलू हिंसा और हिंसक व्यवहार किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

सतीश शाह के अंतिम संस्कार में 'साराभाई वर्सेस साराभाई' की टीम ने रोते हुए गाया गाना, नहीं आई मोनिशा की मां!

महासंयोग की रात! कार्तिक पूर्णिमा पर करें ये 2 आसान उपाय, चमकेगी किस्मत

तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने 'एशियाई युवा खेलों' के स्वर्ण पदक विजेताओं को 25-25 लाख का चेक सौंपा

एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने की बिजुलिया छठ घाट की सफाई

विवाहिता को जिंदा जलाया, मुकदमा दर्ज




