कानपुर ,08 मई . यह दिवस रेड क्रॉस के कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए भी मनाया जाता है, जैसे कि आपदाओं के समय राहत प्रदान करना, स्वास्थ्य और सुरक्षा में सुधार करना, और संघर्ष से प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए लोगों को जागरूक करना. यह दिवस रेड क्रॉस के मानवीय प्रयासों का सम्मान करने के लिए भी मनाया जाता है, जिसमें स्वयंसेवकों, कर्मचारियों और भागीदारों का समर्पण और प्रतिबद्धता शामिल है. यह बातें गुरूवार को नवीन सभागार, सरसैया घाट में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रास दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य पुस्तिका का विमोचन करते हुए कही.
जिलाधिकारी ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा, अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो रेड क्रॉस के संस्थापक की जयंती, रेड क्रॉस के सिद्धांतों और रेड क्रॉस के मानवीय प्रयासों का सम्मान करता है. यह दिन हमें रेड क्रॉस की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके कार्यों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करता है.
क्यों मनाया जाता है यह दिवस
जीन हेनरी डयूनैंट जिन्हें 1859 में सोलफेरिनो की लड़ाई के बाद घायलों की मदद करने के लिए प्रेरित किया गया था, उन्होंने रेड क्रॉस आंदोलन की स्थापना की. उनका जन्म 8 मई 1828 को हुआ था, इसलिए उनकी जयंती को रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
सात मौलिक सिद्धांतों पर रेड क्रॉस की रखी नींव
यह दिवस रेड क्रॉस के सात मौलिक सिद्धांतों को याद करने के लिए भी मनाया जाता है. जिसमें मानवता, तटस्थता, निष्पक्षता, स्वतंत्रता, स्वैच्छिकता, एकता और सार्वभौमिकता शामिल हैं.
इन्हें किया गया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ० राजेश कुमार (अपर जिलाधिकारी नगर) , डॉ० संजय काला प्राचार्य, (जी०एस०वी०एम० मेडिकल कालेज), कानपुर, आर०के० अग्रवाल (समाजसेवी एवं प्रबन्ध निदेशक), डा० अवध दुबे(पूर्व अध्यक्ष नेट प्लास्ट प्रा०लि०), , डा० बी०एन०आचार्य (पूर्व प्रधानाचार्य इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर एवं अध्यक्ष-रोटरी क्लब सेण्ट्रल), दिनेश चन्द्र शुक्ला (होम्योपैथिक कालेज, कानपुर रोटेरियन), कमल त्रिवेदी (चार्टड एकाउन्टेण्ट),पूर्व असिस्टेन्ट डिस्ट्रिक गवर्नर, रोटरी क्लब के अजय वात्यानी समाजसेवी, सुमित मखीजा समाजसेवी, डॉ० प्रशान्त कुमार पाण्डेय फिजिशियन एवं लेखक, डा० रिचा गिरि वाइस प्रिंसपल जी एस वी एम मेडिकल कॉलेज, डॉ० मनप्रीत सिंह प्रधानाचार्य गुरु नानक इंटर कॉलेज, डॉ० धर्मेन्द्र अवस्थी प्रधानाचार्य बेनी सिंह भारत इंटर कॉलेज, भीतरगांव, समन्वय जैन समाजसेवी,डा० किरन प्रजापति प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल बैकुंठपुर आदि को प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया.
/ मो0 महमूद
You may also like
OMG! सड़क किनारे धड़ल्ले से बिकता था बिरयानी, टूट पड़ते थे लोग, चावल की असलियत जान उड़े होश ˠ
मां और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, प्रेमी की भूमिका भी सामने आई
MET Gala 2025 में Shah Rukh Khan का शानदार लुक, Raghav Juyal ने किया मजेदार कमेंट
पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को क्यों ज्यादा चढ़ती है शराब, जानें वजह ˠ
उत्तर प्रदेश का अफसरों वाला गांव: माधोपट्टी की कहानी