– वसई की विधायक ने की महावितरण अधिकारियों के साथ बैठक
मुंबई, 1 नवंबर, (Udaipur Kiran) . वसई विधानसभा क्षेत्र के लोगों की बिजली आपूर्ति संबंधी शिकायतों, अपर्याप्त क्षमता के कारण उत्पन्न बाधाओं और औद्योगिक एवं आवासीय क्षेत्रों में बिजली की समस्याओं के समाधान को लेकर वसई की विधायक स्नेहा दुबे-पंडित की अध्यक्षता में विधायक के जनसंपर्क कार्यालय वसई पश्चिम में महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में कल्याण जोन के मुख्य अभियंता चंद्रमणि मिश्रा, वसई परिमंडल के अधीक्षक अभियंता संजय खंदारे, वसई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रवीण सुटे, विरार विभाग के कार्यकारी अभियंता उमेश लेले सहित वसई पश्चिम, वसई पूर्व और नालासोपारा पश्चिम के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता उपस्थित थे. बैठक में विभिन्न लंबित विकास कार्यों, मरम्मत कार्यों और निरंतर बिजली आपूर्ति में आने वाली तकनीकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में विधायक स्नेहा दुबे-पंडित द्वारा पिछली बैठक में सुझाए गए उपायों और प्राप्त सुझावों पर महावितरण द्वारा की गई कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान कल्याण जोन के मुख्य अभियंता चंद्रमणि मिश्रा और वसई परिमंडल के अधीक्षक अभियंता संजय खंदारे ने विधायक को इस संबंध में की गई कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. बैठक के अंत में विधायक स्नेहा दुबे-पंडित ने कहा कि वसई-विरार क्षेत्र के नागरिकों और उद्योग क्षेत्र को निर्बाध, विश्वसनीय और कुशल बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना मेरी प्राथमिकता है. महावितरण के अधिकारी इस पर गंभीरता से ध्यान दें और सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करें. महावितरण के वरिष्ठ अधिकारियों ने विधायक के सुझावों का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / कुमार
You may also like

दिल्ली : क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी, काला जठेड़ी गैंग के दो शूटर गिरफ्तार

श्रीकाकुलम मंदिर हादसा : सीएम नायडू ने जताया दुख, जांच के दिए आदेश, कहा- जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी

मॉर्गन स्टेनली ने रिलायंस और वरुण बेवरेजेज को अपनी फोकस लिस्ट में किया शामिल, जानें कारण और ब्रोकरेज की राय

1ˈ कॉकरोच ने करा दिया पति-पत्नी के बीच तलाक, 18 बार बदले घर फिर भी बीवी अपनी हरकत से बाज नहीं आई﹒

राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' में जान्हवी कपूर का दमदार लुक जारी





