फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज की ‘संवेदना’ संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने का कार्य करती है।
बता दें कि जब शहर में ‘संवेदना’ जैसी कोई संस्था नहीं थी, तो लावारिस शवों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता था और उन्हें जैसे-तैसे निपटा दिया जाता था। ‘संवेदना’ ही एक ऐसी संस्था है, जो इन बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार देती है। संस्था के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। यह संस्था समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हर व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार होना उसका अधिकार है, भले ही उसकी पहचान न हो पाए। ‘संवेदना’ संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
शक्ति: शोलय के बाद का एक अनोखा सफर
तियांजिंग में नहीं होगी मोदी-ओली की मुलाकात, भारतीय पक्ष ने नहीं दिया मिलने का समय
ओली से मुलाकात को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के बयान में कहीं भी लिपुलेख का जिक्र नहीं
Weather Update : हिमाचल में बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 320 लोगों की मौत, 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
PAK vs UAE: त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की बैक टू बैक जीत, यूएई को 31 रनों से पीटा