जबलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मप्र के जबलपुर में अधारताल थाना अंतर्गत कुदवारी कुदवारी क्षेत्र में प्रशासन ने शासकीय जमीन पर अवैध मदरसे के निर्माण पर बुलडोजर चलाया है. हिंदू धर्म सेना की लगातार मांग और तहसीलदार कार्यालय के आदेश पर यह कार्रवाई Monday को की गई.
उल्लेखनीय है कि अधारताल थाना पुलिस बल की उपस्थिति में राजस्व अमले ने विवादित मदरसे को खाली कराया. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों को स्थिति शांत बनाए रखने के निर्देश दिए गए. जानकारी के अनुसार कब्जा हटाने के बाद भूमि को शासकीय रिकॉर्ड में पुनः दर्ज किया गया है.
बताया जाता है कि अधारताल के कुदवारी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध मदरसे का निर्माण किया गया था. हिंदू धर्म सेना की ओर से बताया गया कि इस अवैध निर्माण को लेकर पिछले कई महीनों से शिकायत की जा रही थी. संगठन का आरोप था कि सरकारी जमीन पर धार्मिक स्थल बनाकर लैंड जिहाद की साजिश रची जा रही है. तकसीम बानो, सोहेल मंसूरी और गुलाम नबी ने सरकारी जमीन पर मदरसा का निर्माण कर कब्जा कर लिया था. राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विवादित जमीन खसरा नंबर 80, ग्राम कुदवारी की 0.440 हेक्टेयर शासकीय भूमि का हिस्सा है, जिसमें से 920 वर्गफीट क्षेत्र पर अवैध कब्जा किया गया था.
इस मामले में अतिरिक्त तहसीलदार अधारताल न्यायालय द्वारा 19 सितंबर 2025 को बेदखली वारंट जारी किया गया था. आदेश में राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी और थाना अधारताल को निर्देश दिए गए थे कि वे मौके पर जाकर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराएं और पंचनामा तैयार करें. आदेश में यह भी स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि यदि कब्जाधारी हटने से इनकार करें तो उन्हें बलपूर्वक हटाया जाए. आखिरकार प्रशासन ने जांच के बाद निर्माण को अवैध घोषित किया और मौके पर पहुंचकर कब्जा हटाने पुलिस बल की मौजूदगी में उक्त कार्रवाई की है .
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
IND vs WI: सिर्फ सीरीज नहीं जीती टीम इंडिया... शुभमन गिल की टीम ने फाड़ दी रिकॉर्ड बुक, दो मैचों में हो गए ये बड़े कारनामे
बीजापुर: सुरक्षा बलों ने माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम की, भारी विस्फोटक बरामद
सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे जदयू विधायक गोपाल मंडल, टिकट कटने के डर से हाई वोल्टेज ड्रामा
सिंडिकेट बैंक धोखाधड़ी मामला: सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ईडी ने घर खरीदारों को लौटाई संपत्ति
अगर आप भी बुढ़ापे में फाइनेंशियल सुरक्षा चाहते है तो जानिए ये 5 बड़ी पेंशन स्कीम के बारे में