ग्वालियर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज Saturday को उप नगर ग्वालियर में 1.90 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे. इसके साथ ही वे आपका सेवक आपके द्वार पदयात्रा अन्तर्गत आमजन से संवाद करते हुए समस्याओं का समाधान करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, ऊर्जा मंत्री तोमर सुबह 10 बजे रेसकोर्स रोड स्थित 38 नम्बर कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. ऊर्जा मंत्री दोपहर 02:00 बजे वार्ड क्रमांक 02 झाडू वाला मोहल्ला में 25 लाख की लागत से निर्मित संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण करेंगे. तदोपरान्त दोपहर 2.30 बजे से सायं 05:00 बजे तक ‘’आपका सेवक आपके द्वार’’ कायर्क्रम अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 02 झाडू वाला मोहल्ला संजीवनी क्लीनिक से पदयात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ करते हुए शिवनगर, घोसीपुरा, घोसीपुरा स्टेशन, चॉंद मस्जिद, हर्ष मेडिकल होते हुए, कच्ची सराय, सत्यनारायण की टेकरी पहुंचेंगे. यहां सायं 05:30 बजे 25 लाख की लागत से निर्मित होने वाली पानी की टंकी एवं बाउण्ड्री बॉल निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे.
इसके बाद ऊर्जा मंत्री तोमर सायं 06:00 बजे आपका सेवक आपके द्वार पदयात्रा के दूसरे चरण का आरंभ करेंगे. यह पदयात्रा बरूआ महाराज के आश्रम के सामने वाली गली होकर चुरैल वाली कुईया के पास पहुंचेगी. चुरैल वाली कुईया हनुमान मंदिर के पास सायं 06:30 बजे 09 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण तथा 36.67 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सत्यनारायण की टेकरी मुख्य मार्ग निर्माण कार्य तथा सत्यनारायण की टेकरी पर 17 लाख की लागत से निर्मित होथने वाले सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन चुरेल वाली कुईया के पास करेंगे.
तोमर सायं 07:00 बजे चुरैल वाली कुईया स्थित हनुमान मंदिर पर प्रतिदिन नियमित होने वाले रामधुन कार्यक्रम में शामिल होंगे. ऊर्जा मंत्री तोमर सायं 07:30 बजे ‘’आपका सेवक आपके द्वार’’ पदयात्रा के तीसरे चरण में शामिल होंगे. इस पदयात्रा का समापन क्रेशर कॉलोनी में होगा. इसके उपरांत रात्रि 08:00 बजे रामपुरी मोहल्ले में आशा सुरेन्द्र सिंह चौहान पार्षद के घर के पास 12 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण तथा 43 लाख रुपये की लागत से रामपुरी मोहल्ले की विभिन्न गलियों में निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
ऊर्जा मंत्री तोमर रात्रि 08:30 बजे सिंधिया नगर में 10 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन सिंधिया नगर स्थित डॉ. प्रवीण राजपूत के घर के समीप आयोजित कार्यक्रम में करेंगे. इसके बाद रात्रि 09:00 बजे उप नगर ग्वालियर के दुर्गा Bihar कॉलोनी में 15 लाख की लागत से निर्मित सीमेंट कांक्रीट रोड का लोकार्पण करेंगें.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Prashant Kishor Took A Dig At Tejashwi Yadav And Rahul Gandhi : तेजस्वी यादव का वही हाल होगा जो राहुल गांधी का अमेठी में हुआ था, प्रशांत किशोर ने आरजेडी और कांग्रेस दोनों को घेरा
विश्वनाथन आनंद को हराने के बाद गैरी कास्परोव ने कहा, 'शायद अतीत उन पर हावी हो गया'
भाजपा को हमेशा डर रहता है कहीं कोई उसके विरोध में आवाज न उठा दे : फखरूल हसन चांद
बांग्लादेश के प्रवासियों ने इटली की पीएम मेलोनी को लिखा पत्र, यूनुस सरकार में हो रही हिंसा पर जताई चिंता
पुणे में जन संवाद कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सुनीं नागरिकों की समस्याएं