जींद, 3 मई . जिला प्रशासन ने शुक्रवार की रात अलेवा खंड के गांव दुड़ाना में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया. डीसी मोहम्मद इमरान रजा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किए. इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक व व्यक्तिगत 42 समस्याएं सुनी. सभी समस्याओं के समाधान करने के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने बारे आदेश जारी किए गए. कार्यक्रम के दौरान डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने नागरिकों से कहा कि सरकार जनसेवा में समर्पित होकर कार्य कर रही है. समाधान शिविर के साथ ही लोगों के घर द्वार जाकर समस्या की सुनवाई करने के उद्देश्य से रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत प्रशासन गांवों में पहुंच रहा है. जिला प्रशासन हर समय नागरिकों की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए तत्पर है. इतना ही नही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यालय व उप मंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसमें प्राप्त शिकायतों के निवारण की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है.
पेयजल, बिजली व खेल समेत स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पहुंचीं डीसी के पास
रात्रि ठहराव कार्यक्रम में डीसी मोहम्मद इमरान रजा के समक्ष ग्रामीणों ने पेयजल, बिजली व खेल समेत स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं रखीं. ग्राम पंचायत ने डीसी के समक्ष विकास कार्यों को लेकर अपना मांग पत्र भी रखाए ग्राम पंचायत द्वारा दिए गए मांग पत्र डीसी ने संज्ञान लेते हुए कहा सभी मांगों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और विभागीय औपचारिकताएं एवं नॉर्मज पूरे करने वाली मांगों पर आगामी कार्यवाही के लिए संज्ञान लिया जाएगा.
डीसी सरकारी स्कूल, पशु औषधालय, उपस्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने रात्रि दरबार में समस्याएं सुनने से पहले दुड़ाना गांव के स्कूल में जाकर बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और स्कूल के प्रत्येक कमरे को चैक किया. उन्होंने स्कूल प्राधानाचार्य को निर्देश दिए कि वे स्कूल के अंदर लाइट, शौचालय, साफ.-सफाई इत्यादि की समुचित व्यवस्था रखें ताकि यहां पढऩे वाले बच्चों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. इसके बाद डीसी ने राजकीय पशु औषधालय का भी मुआयना किया और डॉक्टर द्वारा पशुओं को दी जाने वाली दवाइयों के बारे में विस्तृत जानकारी ली. दुड़ाना में बने उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने निरीक्षण किया और डॉक्टरों द्वारा गांव के लोगों को इस उप स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, उनकी बारिकी से जांच की गई.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
हड्डियों से चूस लेती है सारा कैल्शियम खाने से लेकर पीने वाली ये 5 चीजें, शरीर में छोड़ देंगी बस चूरा ही चूरा 〥
नीतीश सरकार ने बिहार में बेरोजगारी, पलायन को बढ़ावा दिया : तेजस्वी यादव
शरीर में दिखने लगते हैं ये संकेत जब बढ़ने लगता है कोलेस्ट्रॉल. हार्ट अटैक का बन सकता है कारण, जानें नॉर्मल लेवल 〥
Gold Silver Rate Today: डॉलर की कीमत में उतार-चढ़ाव के चलते सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव
महा देव चमका देंगे आपकी किस्मत, इस दिन जरूर करें ये काम