पश्चिम मेदिनीपुर, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) — पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गड़वेता-1 ब्लॉक के मालबांदी के लोधा ग्राम में मूर्ति विसर्जन के कार्यक्रम के दौरान सिद्धि (भांग) प्रसाद खाने से दस लोग बीमार हो गए. जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग विसर्जन के बाद प्रसाद स्वरूप सिद्धि का सेवन कर रहे थे, तभी अचानक उल्टी, चक्कर और बेहोशी जैसी शिकायतें सामने आई.
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी बीमारों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया है.
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में विषाक्तता की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने प्रभावित प्रसाद के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं.
स्वास्थ्य और पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
क्यों आखिर रोहित शर्मा से छीनी गई वनडे में कप्तानी? चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने खुलकर बताया
Sharad Purnima 2025: इस रात करें ये 3 चमत्कारी उपाय, मां लक्ष्मी बरसाएंगी धन!
क्या आप जानते हैं निया शर्मा का हेल्दी चुकंदर चीला बनाने का राज?
हरियाणा में कांग्रेस की सद्भाव यात्रा, बृजेंद्र सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
फातिमा सना शेख और विजय वर्मा की रोमांटिक जोड़ी लेकर आ रही है नया गाना 'आप इस धूप में'