गुवाहाटी, 20 अप्रैल . गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मणिपुर की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. उस पर मणिपुर में कई उग्रवादी कार्रवाइयों में शामिल होने का संदेह है.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान मणिपुर के काकचिंग जिले निवासी 31 वर्षीय मयंगलंबम बॉबी सिंह के रूप में हुई है. वह गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित एक होटल में छिपा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, वह इससे पहले बेहारबाड़ी के एक अन्य होटल में रुका हुआ था. इस कार्रवाई को बशिष्ठ पुलिस थाने द्वारा गजराज इंटेलिजेंस की सहायता से अंजाम दी गई.
गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) मृणाल डेका ने रविवार को बताया कि सिंह मणिपुर में हथियारबंद गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के अन्य उग्रवादियों से संबंधों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
भारत से तनाव के बीच, क्या पाकिस्तान के क़रीब जा रहा बांग्लादेश
एनडीए से अलग होने पर पशुपति कुमार पारस बोले, 'लोकसभा चुनाव में हमारे सांसदों का टिकट कटा, तो बहुत बुरा लगा था'
अशोक गहलोत ने आरटीई और फीस पुनर्भरण योजना में अनियमितताओं को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा को लिखा पत्र
तेजपत्ता : स्वाद के साथ सेहत का तेज, जानें फायदे
WATCH: नसीम शाह ने डाली 'बॉल ऑफ PSL 2025', डेविड वॉर्नर की बत्ती हुई गुल