बालोद, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Chhattisgarh के बालाेद जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के गुदुम गांव में बीती रात एक सड़क हादसे में एक नाबालिग युवक की माैत हाे गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है.
आज गुरुवार काे डौंडी थाना से मिली जानकारी के मुताबिक दो नाबालिग दोस्त बिना परिजनाें को बताए रात करीब 10 बजे मोटरसाइकिल से घूमने निकले थे. रात करीब 2 बजे अवारी नाला गांव के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में 14 वर्षीय एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 वर्षीय दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल है.
घटना की सूचना मिलते ही डौंडी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवाया गया. वहीं घायल किशोर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम उपरांत आज गुरुवार को परिजनों को सौप दिया है.
बताया जा रहा है कि मृतक के पिता रेलवे में कार्यरत हैं और उन्होंने दो महीने पहले ही नई मोटरसाइकिल खरीदी थी. दोनों किशोर उसी मोटरसाइकिल से रात में घूमने निकले थे, लेकिन यह सैर उनके लिए दर्दनाक साबित हुई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित




