Next Story
Newszop

महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभाव तिथि पर मुख्यमंत्री ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Send Push

गुवाहाटी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज महापुरुष श्रीमंत शंकरदेव की पावन तिरोभाव तिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रीमंत शंकरदेव असमिया समाज की आत्मा और प्राण-प्रतिष्ठाता थे। भक्ति के अमृत रस से ओत-प्रोत सुरों के माध्यम से उन्होंने समाज को एकता की मजबूत डोर में बांधा। समय बदलता रहेगा, पीढ़ियां गुजरती रहेंगी, लेकिन जब तक असमिया नाम की पहचान जीवित है, तब तक हर हृदय में जय गुरु शंकर की गूंज सुनाई देती रहेगी।

उन्होंने कहा कि महापुरुष द्वारा हमें प्रदान की गई स्वर्णिम विरासत का संरक्षण और प्रसार करना हर असमवासी का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने असमवासियों के सहयोग से इस यात्रा को और भी व्यापक स्तर पर आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now