कोरबा, 06 अप्रैल . कोरबा पुलिस ने फिट इंडिया मिशन के तहत आज रविवार काे साइकिल रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना था. रैली में जिला बल, नगर सेना और एनसीसी कैडेट के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
रैली का थीम फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज था. इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने कहा कि सभी लोगों को अपने दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यायाम करने से हम अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं और बीमारियों से बच सकते हैं.
रैली पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर कोसाबादी चौक, सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक, गुरु घासीदास चौक, टीपी नगर चौक, सीएसईबी चौक, जैन चौक, VIP रोड, आईटीआई कोसाबादी चौक से होते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में समाप्त हुई. रैली में लगभग 120 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए.
रैली का आयोजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में किया गया था. उन्होंने कहा कि फिटनेस हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और हमें अपने दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करना चाहिए.
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, रक्षित निरीक्षक अनथराम पैकरा एवं निरीक्षक रूपक शर्मा, अभिनव कांत, ललित चंद्रा, दुर्गेश वर्मा व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.
/हरीश तिवारी
—————
/ हरीश तिवारी
You may also like
Helmet Rules : Two व्हीलर चलाने वालों के लिए नया नियम, जान ले नहीं तो लगेगा भारी जुर्माना ⁃⁃
रेड लाइट एरिया और ब्लू फिल्मों का इतिहास: जानें क्यों हैं ये नाम
पूर्वी चंपारण में डीएम ने गेहूँ फसल की कटनी कर उत्पादन का किया पर्यवेक्षण
Over 200 Rural Youth Benefit from Job Fair Organized by Hindustan Zinc's Zinc Kaushal Kendra in Udaipur
राजस्थान के इस जिले में किसानों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़! 200 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, जाने कैसे लगी आग ?