मंडी, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के चलते मंडी जिला में शिक्षण संस्थान अब सात सितंबर तक बंद रहेंगे। उपायुक्त मंडी एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अपूर्व देवगन ने बताया कि लगातार हो रही भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार की ओर से सचिव शिक्षा द्वारा 3 सितंबर को जारी आदेश के अनुपालन में जिला मंडी के सभी सरकारी व निजी महाविद्यालय, विद्यालय, डाइट, तकनीकी संस्थान, आईटीआई, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान तथा आंगनवाड़ी केंद्र सात सितंबर तक बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान अध्यापक और गैर-शिक्षण स्टाफ को भी संस्थानों में उपस्थित होने से छूट दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह आदेश आवासीय शिक्षण संस्थानों, जैसे कि आईआईटी मंडी, श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नेरचौक तथा अन्य चिकित्सा शिक्षा संस्थानों पर लागू नहीं होगा। ये संस्थान अपनी प्रशासनिक आवश्यकताओं के अनुसार कार्य करते रहेंगे।
अपूर्व देवगन ने सभी संस्थानों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि जहां संभव हो, ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएं ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और सात सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Electric Scooter Comparison : 158km से 242km तक की रेंज! जानें भारत के टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर का फुल कम्पैरिजन
भारत दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार, तमाम बहुराष्ट्रीय कंपनियों की नजर : प्रवीण खंडेलवाल
महाराष्ट्र : रत्नागिरी में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर राजापुर टोल प्लाजा के पास भीषण हादसा, एक की मौत, पांच घायल
Call Drop और Slow Internet से मिलेगी 'छुटकारा', ये है सरकार का प्लान
आंध्र प्रदेश : आवारा कुत्तों की आबादी नियंत्रण के लिए जन सहयोग की अपील