काठमांडू, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, वाट्सएप जैसे 26 सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में युवाओं में नाराजगी है। नई पीढ़ी ने काठमांडू में संसद भवन के सामने 8 सितंबर से विरोध-प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा की है। सरकार के फैसले के विरोध में संसद भवन का घेराव के लिए युवाओं से आगे आने का आह्वान किया गया है।
युवाओं ने ‘दि फाइनल रिवोल्यूशन–वीआर पंचिंग’ जैसे स्लोगन के जरिये युवा पीढ़ी से हजारों की संख्या में संसद भवन के सामने उपस्थित होने का आह्वान किया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। टिकटॉक पर हजारों लोगों ने सोमवार को संसद भवन घेराव में शामिल होने के लिए अपनी हामी भर दी है। अभी यह पता नहीं है कि इस आन्दोलन का नेतृत्व कौन करेगा और कमान कौन संभालेगा, लेकिन इस आंदोलन का उद्देश्य सरकार के फैसले का विरोध करना है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
अजमतुल्लाह उमरजई ने तोड़ा मोहम्मद नबी और गुलाबदीन नायब का रिकॉर्ड
पीकेएल-12 : लगातार चौथी जीत के साथ टेबल टॉपर बना दबंग दिल्ली, बंगाल की लगातार तीसरी हार
भारत की राइफल और पिस्टल मिश्रित टीमें निंग्बो में पदक से चूकीं
स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में मप्र ने फिर रचा इतिहास, मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार