मीरजापुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . हिन्दू समाज के पुरोधा, राम जन्मभूमि आंदोलन के कर्णधार और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व संरक्षक स्व. अशोक सिंहल की जयंती Saturday को नगर स्थित जिला कार्यालय विहिप, इमल्हा नाथ मंदिर दक्षिण फाटक पर श्रद्धापूर्वक मनाई गई.
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विहिप जिलाध्यक्ष मातासहाय ने अशोक सिंहल के जीवन और कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्व. सिंहल का जीवन कर्म, ज्ञान और भक्ति का अद्भुत समन्वय था. वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता थे, जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समाज और राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया.
विहिप जिलाध्यक्ष ने बताया कि अशोक सिंहल ने अपनी शिक्षा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी, जहां से उन्हें गंगारक्षा, गोरक्षा, अस्पृश्यता निवारण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा की प्रेरणा मिली. उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाते हुए इसे जन-जन का आंदोलन बनाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजमहेश्वरी ने की, जबकि संचालन नगर संयोजक चंद्रप्रकाश ने किया. इस अवसर पर विहिप से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर अशोक सिंहल को नमन किया.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
पदक तालिका में ब्राज़ील शीर्ष पर मज़बूत, डेब्रुनर ने जीता चौथा स्वर्ण
उदयपुर में आज 3 अक्टूबर को बिजली रहेगी बंद, जानें किन क्षेत्रों में रहेगा असर
बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया, सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
दुनिया के इस शहर में मिलती है` 20 मिनट के लिए 10 रुपये में गर्लफ्रेंड जानिए
हरियाणा को आज मिलेगी देश की सबसे बड़ी डेयरी यूनिट, गृह मंत्री अमित शाह देंगे 825 करोड़ की सौगात