–दलित समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे अखिलेश यादव – डॉ. निर्मल
लखनऊ, 29 अप्रैल . दलित चिंतक एवं विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने समाजवादी पार्टी के होर्डिंग में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आधी तस्वीर काटकर उस हिस्से में अखिलेश यादव की तस्वीर लगाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे घोर आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह बाबा बाबा साहब का अपमान है.
डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने कहा कि हम अंबेडकरवादी लोग बाबा साहब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव का कृत्य खुद दलित विरोधी है. उन्होंने अपने शासनकाल में दलित कार्मिकों के प्रमोशन में आरक्षण पर रोक लगाई जिससे लाखों दलित अधिकारियों और कर्मचारियों को डिमोशन का दंश झेलना पड़ा. दलित समाज अभी तक इसे भूला नहीं है.
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव दलितों को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते. बाबा साहब की आधी तस्वीर काटकर उसमें अपनी आधी तस्वीर लगाकर वे शायद दलित समाज को यह बताना चाहते हैं कि वे बाबा साहब के बराबर हैं, लेकिन उनके इस कृत्य से दलित समाज न सिर्फ आहत है बल्कि इसे अखिलेश द्वारा जानबूझकर बाबा साहब का अपमान किए जाने का कुत्सित प्रयास मान रहा है.
डॉ. निर्मल ने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम से बने संस्थानों से डॉ. आंबेडकर का नाम हटा दिया था. इतना ही नहीं बाबा सहब की पत्नी रमाबाई आंबेडकर के नाम से बने जिले कानपुर देहात से भी रमाबाई अंबेडकर का नाम हटाया था. डॉ. निर्मल ने कहा अगर अखिलेश यादव के दिल में बाबा साहब के प्रति थोड़ा भी सम्मान है तो उन्हें बाबा साहब की आधी तस्वीर के साथ अपनी जोड़ी गई तस्वीर को तत्काल हटाना चाहिए और इसके लिए दलित समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
/ डॉ. जितेन्द्र पाण्डेय
You may also like
रायबरेली की सेवा में निरंतर समर्पित रहूंगा, संसदीय क्षेत्र के दौरे का दिन सार्थक और प्रेरणादायी रहा : राहुल गांधी
Beyoncé के Cowboy Carter कॉन्सर्ट में फैंस के बीच झगड़ा
उत्तर प्रदेश में अस्पताल की लापरवाही का वायरल वीडियो
सिगरेट के बट से प्रभावित एक चिड़िया का बच्चा: पर्यावरण की सुरक्षा की आवश्यकता
भिवानी में रेलवे नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार