नई दिल्ली, 06 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को श्रीलंका में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ अनुराधापुरा में भारतीय सहायता से निर्मित दो रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन और शुभारंभ समारोह में भाग लिया.
नेताओं ने 91.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर की भारतीय सहायता से नवीनीकृत 128 किलोमीटर लंबी माहो-ओमानथाई रेलवे लाइन का उद्घाटन किया. इसके बाद माहो से अनुराधापुरा तक एक उन्नत सिग्नलिंग प्रणाली के निर्माण का शुभारंभ किया गया, जिसे 14.89 अमेरिकी डॉलर की भारतीय अनुदान सहायता से बनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार भारत-श्रीलंका विकास साझेदारी के तहत कार्यान्वित ये ऐतिहासिक रेलवे आधुनिकीकरण परियोजनाएं श्रीलंका में उत्तर-दक्षिण रेल संपर्क को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हैं. वे देश भर में यात्री और माल यातायात दोनों की तेज और कुशल आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायका के साथ आज अनुराधापुरा में पवित्र जया श्री महाबोधि मंदिर का दौरा किया और पूजनीय महाबोधि वृक्ष की पूजा की.
ऐसा माना जाता है कि यह वृक्ष ‘बो’ पौधे से विकसित हुआ है, जिसे तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व में संगमिता महाथेरी भारत से श्रीलंका लायी थी. यह मंदिर मजबूत सभ्यतागत संबंधों का प्रमाण है, जो भारत-श्रीलंका के बीच घनिष्ठ साझेदारी की नींव है.
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
घर में रहती थी बस औरतें, पुलिस ने टेढ़ी की आंख, दारोगा ने खटखटाया दरवाजा, नजारा देख उड़े होश ⁃⁃
पेट्रोल-डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ी, आम जनता पर नहीं पड़ेगा असर
एनआरसीसी में ऊंट पालकों के कल्याणार्थ करेंगे और अधिक बेहतर काम : डॉ. अनिल कुमार पूनिया
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ⁃⁃
कुपोषण का प्रबंधन और बच्चों में मोटापे पर केंद्रित रहेगा 7वां पोषण पखवाड़ा