गाजियाबाद, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ग्रामीण जोन सर्विलांस टीम ने चोरी व लूटे गए करीब एक करोड़ रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी मोबाइलाें को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 250 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
डीसीपी ग्रामीण एसएन त्रिपाठी ने बताया कि सेन्ट्रल इक्वीपमेंट आइडेंटीटी रजिस्ट्रर पोर्टल पर ग्रामीण जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद के विभिन्न थानों पर मोबाइल चोरी, स्नैचिंग,लूट व मोबाइल खोने आदि की प्राप्त शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्रामीण जोन साइबर सर्विलांस टीम ने सर्विलांस एवं मैनुअल इनपुट की सहायता से भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 250 मोबाइल फोन की बरामदगी की गई थी । सभी थानों व साइबर/सर्विलांस टीम द्वारा मोबाइल फोन की बरामदगी के लिये तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया गया । बरामद किये गये मोबाइल फोन को मोबाइल फोन के स्वामियों की पहचान कर प्रदान किये गये हैं ।
—–
थानावार मोबाइल फोन बरामदगी
–
1. थाना लोनी – 16
2. थाना ट्रोनिका सिटी – 08
3. थाना अंकुर विहार – 30
4. थाना लोनी बॉर्डर – 15
5. थाना मसूरी – 71
6. थाना मुरादनगर – 30
7. थाना मोदीनगर – 12
8. थाना निवाड़ी- 04
9. थाना भोजपुर- 02
10. थाना वेव सिटी- 12
—–
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वेंˈ को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
हल्दी के टोटके: विवाह में बाधाएं दूर करने के उपाय
कबीर बेदी की चौथी शादी: उम्र का फासला और प्यार की कहानी
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्त केˈ साथ ले लिए फेरे
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज की तरहˈ तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर