– श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर जाते समय पिपरिया स्टेशन से हुए थे गायब
जबलपुर, 24 अप्रैल . रामानंद संप्रदाय के लापता प्रधान आचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य भुसावल में मिल गए हैं. पता चला कि संत कटनी-भुसावल ट्रेन में भूलवश बैठकर भुसावल पहुंच गए थे. जल्द ही आरपीएफ और जीआरपीएफ की टीम उन्हें लेकर जबलपुर आ रही है.
दरअसल, रामानंद संप्रदाय के प्रधान आचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य का जबलपुर में एक सप्ताह कार्यक्रम था. वे यहां गौरीघाट, जिलहरीघाट स्थित प्रेमानंद आश्रम में एक सप्ताह रूकने वाले थे. स्वामी रामनरेशाचार्य भोपाल से गुरुवार सुबह श्रीधाम एक्सप्रेस से जबलपुर के लिए रवाना हुए थे. श्रीधाम ट्रेन पिपरिया के प्लेटफार्म नंबर एक पर आई थी. उसी दौरान संत जी ट्रेन से नीचे उतर गए और उसके बाद फिर प्लेटफार्म पर ही टहलने लगे. इस बीच श्रीधाम ट्रेन आगे निकल गई, तो वहीं बगल में ही तीन नंबर प्लेटफार्म पर कटनी-भुसावल ट्रेन खड़ी थी. उसी ट्रेन में बैठकर महाराज भुसावल पहुंच गए.
इससे पहले दोपहर में सूचना आई थी कि रामनरेशाचार्य ट्रेन से भोपाल से जबलपुर आते समय लापता हो गए हैं. उनकी अंतिम लोकेशन पिपरिया रेलवे स्टेशन पर मिली थी. संत के साथ मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने काफी देर तक उन्हें तलाशने के बाद जीआरपी और आरपीएफ को उनके लापता होने की सूचना दी. स्वामी रामनरेशाचार्य को भोपाल से लेकर जबलपुर तक के सभी स्टेशनों पर तलाश किया गया है. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला था.
बता दें कि रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में रामनरेशाचार्य ने पूरे भारत की यात्रा की थी. जगदगुरु रामानंदाचार्य पद प्रतिष्ठित स्वामी रामनरेशाचार्य रामानंदी वैष्णवों की मूल आचार्यपीठ श्रीमठ के पीठाधीश्वर हैं. जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामनरेशाचार्य अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव की पहल पर गठित रामालय ट्रस्ट के संयोजक रहे हैं. उस ट्रस्ट में द्वारका पीठ और ज्योतिष पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती और शृंगेरी पीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ जी भी थे.
तोमर
You may also like
पैरों के अंगूठे में काला धागा बांधने से जड़ से खत्म हो जाती है यह बीमारी ♩
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर ♩
IPL 2025: 3 खिलाड़ियों के दम पर RCB ने घर में दर्ज की पहली जीत, राजस्थान को रोमांचक मैच में 11 रन से हराया
जानिए बुरे समय के संकेत: 8 महत्वपूर्ण बातें
अब पाकिस्तान को जड़ से खत्म करना ही एकमात्र उपाय : विहिप नेता जांभेकर