हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मेयर अनिता शर्मा के नेतृत्व में शंकर आश्रम तिराहे से चंद्राचार्य चौक तक पैदल मार्च निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मेयर अनिता शर्मा, विधायक रवि बहादुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डर से सत्र को दो दिन में ही समाप्त कर दिया। सरकार सवालों से बच रही है। वोट चोरी कर सरकार बनी है। इन्हें सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं है।
डा. संजय पालीवाल, अशोक शर्मा ने कहा कि जनता के मताधिकार को छीना जा रहा है और जो सरकार के खिलाफ बोलता है उसके साथ मारपीट की जाती है। किसान, आम जनता सभी भयभीत हैं। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, महेश प्रताप सिंह राणा ने कहा कि विपक्ष के विधायकों को धमकाया जा रहा है उनके साथ अभद्रता की जा रही है। चुनाव आयोग जनता को वोट के अधिकार से वंचित कर रहा है।
ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष तीर्थपाल रवि, राजबीर सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी सरकार जनविरोधी कार्य कर रही हैं। जनता त्रस्त है और मंत्री अधिकारी मस्त हैं। पार्षद सुनील कुमार, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी सरकार की कठपुतली बना हुआ है। चौधरी बलजीत सिंह, मकबूल कुरैशी, राजकुमार ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान है।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार, इदरीश मंसूरी, रवीश भटीजा, सोहेल कुरैशी, उदयवीर सिंह चौहान, दिनेश वालिया, ओपी चौहान, तरुण व्यास, सीपी सिंह, सुखलाल, बीएस तेजियान, वसीम सलमानी, नकुल माहेश्वरी, दीपक टंडन, राव फरमान, अंजू द्विवेदी, राजेश शर्मा, विकास चौधरी, सतीश दाबडे , मंजू गोस्वामी, रोहित प्रताप, उदित विद्याकुल, सुंदर मनवाल, गौरव शर्मा, अनिल भास्कर, नितिन तेश्वर, हरद्वारी लाल आदि शामिल थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
26 KMPL माइलेज और 6 एयरबैग्स के साथ आ रही नई MPV, फैमिली के लिए होगी परफेक्ट
विराट, रोहित और धोनी से IPL में बैट क्यों मांगते हैं Rinku Singh? सबसे बड़ी वज़ह का खुद रिंकू ने किया खुलासा
Swift vs Nios: 2025 का अल्टीमेट कंपेरिजन, जानें किसे खरीदना होगा फायदेमंद!
गाजियाबाद के हज हाउस में अब गूंजेगी 'शहनाई'... 52 करोड़ की लागत से निर्माण, जर्जर हुई स्थिति तो ये निर्णय
पूर्व विधायक हाजी अलीम के बेटे दानिश के खिलाफ गैगेस्टर की कार्यवाही रद्द