–तौकीर रजा को दी चेतावनी
प्रयागराज, 17 अप्रैल . इत्तेहाद ए मिल्लत परिषद (आईएमसी) प्रमुख तौकीर द्वारा विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को आतंकी संगठन बताए जाने और इस पर पाबंदी लगाई जाने की मांग को लेकर दिए बयान पर साधू, संतों ने आज कड़ा विरोध जताया है. श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर नारायणाचार्य जगद्गुरु शांडिल्य महाराज ने विहिप और बजरंग दल को राष्ट्रवादी संगठन बताया है.
उन्होंने तौकीर रजा से सवाल किया है कि वह बता दें कि कोई ऐसा मुस्लिम राष्ट्रीय संगठन है जो कि राष्ट्र के लिए और भारत माता के लिए कार्य करता हो. उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में अगर हिन्दुओं के खिलाफ अत्याचार और हिंसा बंद नहीं हुई तो साधु, संत कमान अपने हाथ में लेंगे और पश्चिम बंगाल में कूच करेंगे. उन्होंने कहा है कि प्राकृतिक आपदाओं के समय बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसे संगठन लोगों की सेवा करते हैं.
उन्होंने तौकीर रजा को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिन्दुओं पर जिस तरह से जुल्म, अत्याचार हो रहे हैं उसका हिसाब लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत भूमि मुसलमानों के बाप की जागीर नहीं है. इसलिए पश्चिम बंगाल में हिंसा तत्काल बंद होनी चाहिए. उन्होंने मुसलमानों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वृंदावन में रहना है तो राधे-राधे कहना होगा. मुसलमान अगर शांति से रहेंगे तभी वह देश में रह सकते हैं, लेकिन अगर अशांति फैलाएंगे तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा और सरकार सख्त कार्रवाई करेगी.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे हिन्दुस्तान में हिन्दुओं के खिलाफ संगठित षड्यंत्र चल रहा है. उन्होंने कहा कि हिन्दुओं पर अगर अन्याय और अत्याचार बंद नहीं हुआ तो हिन्दू जनमानस अब चुप नहीं बैठेगा. शांडिल्य महाराज ने कहा कि हिन्दू अगर आज नहीं जागेगा तो यह अराजकता पूरे देश में फैलेगी. उन्होंने हिन्दुओं से अपील की है कि शास्त्र के साथ शस्त्र भी अपने साथ रखें. उन्होंने हिन्दुओं से युद्ध लड़ने के लिए भी तैयार रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि पुरुषार्थ का समय आ गया है.
—————
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'