फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार रात खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने भाई को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है.
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली निवासी धर्मवीर सिंह (45) पुत्र हरिओम का अपने चचेरे भाई लाल सिंह पुत्र से खेत की मेड को लेकर विवाद था. परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व लाल सिंह ने धर्मवीर की मेड को जोत दिया था. बुधवार रात धर्मवीर इसी बात का उलाहना देने के लिए लाल सिंह के घर पहुंचे थे. आरोप है कि तभी दोनों के मध्य विवाद बढ़ गया. गाली गलौज होने लगी तभी लाल सिंह ने धर्मवीर पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. गोली धर्मवीर को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हमलावर मौके से भाग गया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तत्काल घायल धर्मवीर को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सक ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. पुलिस मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही कर रही है. परिजनों का रो_रो कर बुरा हाल है. पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है.
इस सम्बन्ध में अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि गांव मदावली में मेड़ को लेकर चचेरे भाई ने एक व्यक्ति को गोली मारी है. जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस टीम व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये है. पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
तरापुर सीट से आज नामांकन दाखिल करेंगे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
MP हाई कोर्ट का सिंधिया कृषि यूनिवर्सिटी पर 50 हजार का जुर्माना, साथ में पेंशन देने का आदेश, जानें मामला
ट्रंप ने वेनेज़ुएला में सीआईए ऑपरेशन को मंज़ूरी दी, ये दो वजहें बताई
राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, नागौर ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, शिक्षकों की मांगों को लेकर किया प्रांतीय आह्वान
RSRTC में फर्जी टीसी से 32 साल नौकरी करने वाले ड्राइवर पर विभागीय कार्रवाई, नोटिस लेने से किया इनकार