मीरजापुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना पड़री क्षेत्र में एक युवती को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 4 मई को एक महिला ने थाना पड़री में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि नामजद अभियुक्त उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक पड़री को तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
निर्देश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक अजीत कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ सुरागरसी-पतारसी करते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त मिथुन कुमार पुत्र स्व. छोटे लाल निवासी कठिनई थाना पड़री को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
Rajasthan: अब सीएम भजनलाल ने मोदी सरकार से कर डाली है ये मांग
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर के इस पॉइंट को 3ˈˈ मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
राशिफल : 22 अगस्त, 2025
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशालीˈˈ इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगी
यूएस ओपन 2025 : निक किर्गियोस ने पुरुष एकल से नाम वापस लिया