पूर्वी चंपारण,28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) कोरवा और कौशल्या फाउंडेशन ने आज 1.64 करोड़ की एक महत्वपूर्ण सीएसआर पहल के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर की है।
इस परियोजना के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलेज में छात्राओं के लिए छात्रावास भवन का निर्माण तथा पूर्वी चंपारण के पिपराकोठी स्थित वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय का विकास के साथ ही कृषि एवं संबद्ध विज्ञानों में उच्च शिक्षा अवसंरचना को सुदृढ़ करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधियों ने कहा कि इस साझेदारी से शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी और छात्रों के लिए बेहतर शिक्षण वातावरण तैयार होगा, विशेष रूप से ग्रामीण एवं वंचित तबके के विद्यार्थियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। कॉलेज के डीन डॉ. रमेश झा ने कहा कि इस पहल से छात्राओं को बड़ी सुविधा मिलेगी, जिससे नामांकन की संख्या में वृद्धि होगी और अधिक से अधिक लड़कियाँ कृषि शिक्षा की ओर आकर्षित होंगी।
समारोह में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कोरवा के कार्यकारी निदेशक रवि प्रकाश, चीफ मैनेजर (एच आर) विपुल शरण, एच आर मैनेजर कपिल कुमार, महाप्रबंधक एस.एस. चंदेल, उप महाप्रबंधक एस.के. चतुर्वेदी के साथ कौशल्या फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी कौशलेंद्र, परियोजना प्रबंधक रूपेश कुमार ओझा मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
job news 2025: एग्रीकल्चर स्कूल लेक्चरर के पदों पर आरपीएससी ने निकाली हैं वैकेंसी, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन
रक्षामंत्री और मुख्यमंत्री करेंगे रक्षा उपकरण बनाने वाली कम्पनी का उद्घाटन
पूजा से पहले बामनडांगा तोंडू चाय बागान बंद, मज़दूर परेशान
प्रेम प्रसंग में शिक्षक की हत्या, गोली लगने के बाद इलाज के दौरान मौत
(अपडेट) वाराणसी: चौबेपुर में युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी